दिल्ली-एनसीआर में आने वाले ग्रेटर नोएडा इलाके में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. घटना ग्रेटर नोएडा स्थित रेसिडेंशियल सोसाइटी गौर सिटी की है जहां एक फ्लैट के अंदर से खून से तथपथ दो महिलाओं के शव मिले. वहीं महिला के 15 साल के बेटे का अभी तक पता नहीं चल सका है जो घटना के बाद से गायब है. नोएडा पुलिस ने नाबिलग बच्चे की तलाश में पांच टीमों को लगा रखा है.