ऐसा शायद पहली बार हो रहा है कि देश का सारा का सारा कॉर्पोरेट सेक्टर उठकर दिल्ली के पास बसे ग्रेटर नोएडा में दिखेगा. 30 अक्टूबर को यह नजारा दिखेगा और दुनिया भर कीमीडिया इसे कवर करेगी. ग्रेटर नोएडा में होने वाले फॉर्मूला रेसिंग के पूरी तैयार से तैयार हो गया है.