दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा एक अहम मुद्दा था. लेकिन अब जब चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं तो ये भी साफ है कि शाहीन बाग की जनता ने किसे चुना है. आज शाहीन बाग के धरने को 60 दिन हो गए. दिल्ली आजतक की इस खास पेशकश में हम आपको बताएंगे कि आखिर चुनाव के बाद शाहीन बाग में क्या हाल है. आज बात करेंगे शाहीन बाग के लोगों से और जानेंगे कबतक जारी रहेगा नागरिकता कानून के खिलाफ धरना.