चांदनी चौक के कपड़ा व्यापारियो ने भी गुरुवार को प्रदर्शन किया और लाल किला चौक को जाम कर दिया. कपड़ा व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि आंदोलन को और तेज करेंगे. कारोबारियों का कहना है कि इस कारोबार से 30 करोड़ लोग जुड़े है. व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को सभी व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे और सारी दुकानें बंद रहेंगी.