दिल्ली ने देश के मार्गदर्शक गुरुनानक देव साहब के 550 वें प्रकाशोत्सव को आज दिल्ली ने उत्साह के साथ मनाया. गुरुपर्व के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के सभी गुरुद्वारे दुल्हन की तरह सजे हुए हैं. यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. दिल्ली में कई जगह आयोजन किए गए और सेवा और संस्कार का अनठा उदाहरण पेश किया. हम आपको ले चल रहे हैं दिल्ली के एक बेहद खास गुरुद्वारे में. वो गुरुद्वारा जो न सिर्फ दिल्ली का पहला गुरुद्वारा है, बल्कि यहां गुरु नानक देव ने खुद एक प्याऊ स्थापित किया था. देखें वीडियो.