गुरुग्राम में जज की पत्नी और बेटे के ऊपर गोली चले करीब 48 घंटे हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक हत्या के मकसद का पता नहीं लगा पाई है. पुलिस ने महिपाल को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. सूत्र बताते हैं कि महिपाल लगातार अपने बयान बदल रहा है. कभी वह शैतान और शैतान की मां जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है तो कभी चिल्लाने लगता है. वह अच्छी तरीके से इस बात को जानता है कि पुलिस को कैसे भटकाया जाए. देखें- ये पूरा वीडियो.
Its been more than two days when security guard of a judge shot his wife and son in Gurugram.