scorecardresearch
 
Advertisement

CID: प्रेमिका के साथ मिलकर रची साजिश और कर दी पत्नी की हत्या

CID: प्रेमिका के साथ मिलकर रची साजिश और कर दी पत्नी की हत्या

27 अक्टूबर यानी करवाचौथ की शाम गुरुग्राम एक सोसाइटी की 8वीं मंजिल से गिरकर विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले का सच सामने आ गया है. पुलिस ने मृतका के पति विक्रम चौहान के लैपटॉप और मोबाइल को कब्जे में लेकर जब जांच शुरू की तो वॉट्सऐप चैट के साथ साथ मेल में भी दीपिका चौहान की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ. दरअसल विक्रम का अफेयर शैफाली से चल रहा था, जो 6 महीने की गर्भवती है. विक्रम के साथ इस जुर्म में शैफाली भी शामिल थी.

A Gurgaon man was remanded to two-day police custody on charges of killing his wife on the night of the Karva Chauth festival.On Karva Chauth, Indian women, world across, usually observe a fast for the happiness and long life of their husbands.Vikram Chauhan, a senior executive at a private firm, reportedly, pushed his 32-year-old wife Deepika off the balcony of their eighth floor flat in the Ansal Valley View Society on the Gurgaon-Faridabad Road.

Advertisement
Advertisement