एक कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में ताला लगा दिया है. 30 लाख से ज्यादा बीमार हैं तो दो लाख से ज्यादा मारे जा चुके हैं. उधर अब खबर आ रही है कि चीन के उसी वुहान शहर के उसी लैब में कोरोना जैसे 15 सौ से ज्यादा खतरनाक वायरस हैं. वायरस का ये जखीरा उसी वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी लैब में रखा है, जहां से कोरोना का ये वायरस फैला था. खबरों के मुताबिक चीन के इस लैब में मौजूद 15 सौ से ज्यादा वो जानलेवा वायरस हैं, जिनपर बाकायदा रिसर्च चल रहा है. अब जरा अंदाजा लगाइए अगर कोरोना के वायरस की तरह बाकी वारयस भी लैब से बाहर निकल आया तो क्या होगा?