दिल्ली आजतक पर सज गया है सेहत का मेला, आपको सीधे लेकर चलेंगे होटल ताजमहल जहां शुरु हो गया है दिल्ली आजतक हेल्थ समिट, जिसमें हेल्थ से जुड़े तमाम एक्सपर्ट आपकी हर समस्या का समाधान बताएंगे...दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक जनता की सेवा के लिए है. इससे जनता को काफी फायदा पहुंच रहा है. 112 टेस्ट के अलावा बेसिक दवाईयां भी मरीज को क्लीनिक से ही मिल जाती है.