'दिल्ली आजतक' के मंच पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार पोलियो जैसी महामारी को खत्म करने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक कई खतरनाक बीमारियों पर काबू पा लिया है. नड्डा की मानें सरकार की सही उपाय की वजह से ही ईबोला जैसी महामारी का भारत में कोई असर नहीं हुआ. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में जो फर्क है और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं और आगे की क्या रणनीति है, इस पर भी केंद्रीय मंत्री ने खुलकर अपनी बातें रखीं. इसको अंतिम रूप देने के लिए मंत्री ने पीपीपी मॉडल का जिक्र किया. (पूरी बातचीत वीडियो में देखें.)