scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: गुस्सा चालान के खिलाफ, कहर आम जनता पर

दो और दो साढ़े पांच: गुस्सा चालान के खिलाफ, कहर आम जनता पर

आज की सबसे अहम खहर रही दिल्ली-एनसीआर में ट्रांसपोर्ट की हड़ताल. इस हड़ताल में ऑटो-टैक्सी-कैब समेत ट्रांसपोर्टरों की करीब चालीस से अधिक यूनियनों ने हिस्सा लिया. ऐसे में इनके सहारे जिन लोगों का बाहर निकलना मजबूरी थी, उन्हे आज वाकई खून के आंसू रोने पड़ गए. राजधानी में आज हर तरफ परेशानी का आलम रहा और मुसाफिरों के हिस्से में सिर्फ धक्के आए. देखें पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement