क्या वाकई होली रंगों और भाईचारे का त्योहार है. या फिर ये त्योहार मनचलों को खुली छूट देता है. ये त्योहार रंगों के बहाने मनचलों के हौसले बुलंद करता है. और क्यों लड़कियों होली के इस त्योहार पर घरों से भी निकलने में डरती हैं. आज हम इसी पर बात करेंगे. लेकिन सबसे पहले आपको दिखाते हैं देश की राजधानी में हुआ एक बेहद ही शर्मनाक वाक्या, जिसने रंगों के इस त्योहार पर बदनुमा दाग लगा दिया है.