डीडीए यानी दिल्ली डवलेपमेंट अथॉरिटी जिसकी जिम्मेदारी दिल्ली में रहने वाले लोगों को घर मुहैया कराने की होती है. लेकिन अब इसी डीडीए से लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि डीडीए ने पैसे किसी और साइज वाले फ्लैट के लिए और पजेशन किसी और साइज वाले फ्लैट की दी. देखें ये रिपोर्ट.
Home buyers in Delhi accused the Delhi Development Authority(DDA) of fraud. A DDA flat owner alleged that he ended up paying Rs 20 lakh for a 7 lakh flat. Another accused the authorities of giving him possession of the wrong flat. Watch this report to know more about the problems faced by flat owners.