यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनवरी के आखिर में 40 हज़ार घर खरीदारों को अपने हाथ से चाबी थमाने का नया शिगूफा छोड़ दिया है. 12 सितंबर से सीएम ने 50 हज़ार के आंकड़े से जो शुरुआत की थी वो दिसंबर के आखिर तक 40 हज़ार पर सिमट गया और पजेशन का आंकड़ा इससे भी कम रह गया. अब दावा है हाथ से घर खरीदारों को चाबी थमाने का. आखिर ये कौन से फ्लैट्स है जिनके पजेशन का दावा किया जा रहा है.