रंग सिर्फ आंखों को ही नहीं भाते बल्कि हमारी जिंदगी को भी खुशनुमा कर देते हैं. यही वजह है कि त्योहारों में रंगों की खासी अहमियत है. वास्तुशास्त्र की मानें तो दीवाली पर घर के बाहर बनाई रंगोली से भी ये तय हो सकता है कि इस दीवाली आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी या नहीं.