बीते साल अप्रैल के महीने में एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी और जुर्माने के साथ-साथ ये आदेश दिए थे कि वो ऐसे रेस्टोरेंट्स और बार की सूची सौंपे जो हुक्का पीने की इजाजत दे रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली की जिस यूनिवर्सिटी में देश के कोने-कोने से स्टूडेंट पढ़ने के लिए आते हैं, उस यूनिवर्सिटी के कैंपस के नज़दीक हुक्का बार्स के जरिए नशा परोसा जा रहा है. देखिए ये वीडियो.
With rows of cafes and restaurants dotting the lanes leading up to the colleges, students are not short of places to frequent. Whether it is the North campus, with colleges right next to each other, or the scattered South campus, there is a host of hangout options near Delhi University- coming in the form of cafes freely serving liquor and flavored hookah to under-age students.