भूकंप के लिए आखिर कितनी तैयार है दिल्ली? कई भू गर्भ शास्त्रियों ने दिल्ली में 6 से 7 तीव्रता के भूकंप के आने का अनुमान लगाया है. अगर ये देर रात आए तो करीब 50 से 60 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं. अब सवाल यह उठता है कि भूकंप के खतरे पर आखिर कितनी सतर्क है हमारी सरकार.