देश ने ठाना है, कोरोना को हराना.और अब इस जंग में पूरा देश एकजुट हो गया है. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए टास्क फोर्स बनाया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी बड़े पैमाने पर जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहा है. वहीं कोरोना से जंग में भारतीय रिज़र्व बैंक से राहत भरी खबर आई. रिजर्व बैंक ने तमाम बैंकों को अगले तीन महीने की ईएमआई टालने की सलाह दी. हालांकि लोन पर ब्याज अपने हिसाब से बढ़ता रहेगा. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने भी बढ़ते मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में बड़ी तैयारी की है. देखें वीडियो.