scorecardresearch
 
Advertisement

आओ दीया जलाएं: पीएम मोदी की अपील पर तैयारियों में जुटा देश

आओ दीया जलाएं: पीएम मोदी की अपील पर तैयारियों में जुटा देश

पीएम मोदी की अपील के बाद रविवार को रात 9 बजे पूरे देश की तस्वीर बेहद अद्भुत दिखने वाली है. कोरोनों से जंग लड़ रहे भारत के 130 करोड़ लोग अपने-अपने घरों में रात 9 बजे 9 मिनट तक महामारी के अंधकार को उजाले से चुनौती देंगे. प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद पूरा देश तैयारियों में जुट गया. इस बीच, पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ट्वीट कर ये संदेश दिया कि निराशा में आशा भरने की ये प्रेरणा उन्हें वहीं से मिली है.

Prime Minister Narendra Modi has appealed his fellow citizens for nine minutes of their time at 9 pm on Sunday, April 5. He requested them to light diyas, candles for nine minutes. Watch, how his appeal helped people across the nation.

Advertisement
Advertisement