जापानी कॉरपोरेट दिग्गज सुमिटोमो कॉरपोरेशन ने आज कृष्णा ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम के माध्यम से भारतीय रियल स्टेट के सेक्टर में प्रवेश का ऐलान किया . कृष्णा ग्रुप एक विविध भारतीय समूह है जो ऑटो अवयवों मीडिया ट्रायल एवं एंटरटेनमेंट गतिविधियों में सक्रिय है. यह जॉइंट वेंचर भारत में अपने आप में पहला जॉइंट वेंचर है. जहां किसी विदेशी कंपनी ने भारतीय कंपनी के साथ हाथ मिलाकर रियल स्टेट में प्रवेश किया है.