देश में पहली फॉर्मूला-1 रेस अक्टूबर में होनी है. लेकिन स्टैंड्स में जाकर रफ्तार के इन बाजीगरों को देखना इतना सस्ता भी नहीं होगा, जितना इस देश में अन्य खेलों को देखना है. बताया जा रहा है कि सबसे सस्ता टिकट 2500 रुपये का होगा.