इंदिरापुरम से लापता आर्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार वालों ने इंदिरापुरम में जाम लगाया. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में इलाके के लोग भी शामिल हुए. 12 साल की आर्ची सोमवार से अपने घर से लापता है. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया लेकिन घरवाले इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस के रवैये से नाराज परिवारवालों ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर मार्च निकाला और मंगल बाज़ार चौक पर जाम लगा दिया.