क्या हिन्दुस्तान में कोरोना के अब तक जितने भी मरीज़ सामने आये हैं या फिर जो पॉजिटिव पाए गए हैं, वो सिर्फ एक ट्रेलर है? क्या कोरोना की दहशत की असली पिक्चर अभी बाकी है? आखिर कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद एक्सपर्ट क्यों चिंता जता रहे हैं? आज दिल्ली आजतक आपको बताएगा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने क्यों कहा कि अगले एक महीने में कोरोना के मरीजों की संख्या मौजूदा संख्या से 15 गुना ज्यादा होगी. लेकिन पहले आपको कोरोना की दहशत के कुछ ताज़ा आंकड़ों से रूबरू करवाते हैं. हिन्दुस्तान में कोरोना के मरीजों की संख्या का आंकड़ा 150 पार हो चुका है. जबकि दिल्ली में कोरोना के 10 मरीज हो गए हैं और नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 तक पहुंच चुकी है. बुधवार को ही नोएडा में एक और नए मरीज की पुष्टि हुई. नोएडा के स्वास्थ्य विभाग ने ये बताया है कि मलेशिया से लौटे शख्स का सैंपल पॉजिटिव आया है. सेक्टर 41 में रहने वाले इस शख्स को GIMS में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही शख्स के घर और उसके आसपास के घरों को सेनिटाइज किया जा चुका है और जितने भी लोग इसके संपर्क में आए उनको कोरोनटाइन कर दिया गया है.