scorecardresearch
 
Advertisement

CID: आतंकी संगठन के सभी आरोपी कड़ी सुरक्षा में पहुंचे कोर्ट

CID: आतंकी संगठन के सभी आरोपी कड़ी सुरक्षा में पहुंचे कोर्ट

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने बुधवार को आतंकी संगठन ISIS के मॉड्यूल पर आधारित 'Harkat ul Harb e Islam" का पर्दाफाश किया. ये पूरा मॉडल ISIS पर आधारित था और उत्तर प्रदेश-दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय था. एनआईए, दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस के सयुंक्त अभियान में बुधवार को कुल 16 जगहों पर छापेमारी की गई. इस मामले में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मदरसे  से 5 संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं. राजधानी दिल्ली से भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गुरूवार को इन आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में पटियाला कोर्ट में पेश किया गया.  इसके बाद 10 आरोपियों को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

The National Investigation Agency (NIA) on Thursday (December 27) secured a 12-day remand for 10 arrested individuals, allegedly part of an Islamic State (IS)-inspired module Harkat ul Harb e Islam, which was planning to launch a series of suicide or fidayeen attacks in Delhi NCR region. Patiala Court House in the national capital sent all the accused involved in the episode to a 12-day remand after they were arrested on Wednesday (December 26) by NIA. Out of 10, the court allowed 6 suspects to meet relatives inside the courtroom for five minutes before all of them were sent to police custody.

Advertisement
Advertisement