डासना जेल का नाम लेते ही सबसे पहले जुर्म की कहानियों की खौफनाक तस्वीरें ही जहन में आती हैं. लेकिन इन तस्वीरों के अलावा भी जेल और वहां बंद कैदियों की एक अलग सच्चाई है. जेल की दीवार पर कैदियों ने ऐसी पेंटिंग बनाईं जिनमें कैदियों के भाव दिखाई दे रहे हैं.