दिल्ली में आज भी जामिया और डीयू के कई छात्रों ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जामिया इलाके में बीते कुछ दिनों से जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और शाहीन बाग में NRC और CAA के खिलाफ एक हफ्ते से भी ज्यादा दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आलम ये है कि जामिया यूनिवर्सटी रोड के साथ-साथ सरिता विहार और कालिंदी कुंज को जोड़ने वाली सड़क पर भी लोग चौबीसों घंटो नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठे रहे. खबरों के मुताबिक दिन में यहां तकरीबन 500 से 700 लोग हैं. जबकि शाम होते होते प्रदर्शनकारियों की संख्या और बढ़ जाती है.