महिलाओं की सुरक्षा और जामिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर धरने पर बैठी हैं. दरअसल जामिया में प्रदर्शन के दौरान कई छात्राएं घायल हो गईं थीं. छात्राओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनपर हमला किया, साथ ही कैंपस में आंसू गैस के गोले छोड़े गए. यही वजह है कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रियंका गांधी और उनके समर्थक धरने पर बैठे हैं. प्रियंका गांधी के साथ केसी वेणुगोपाल, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, अहमद पटेल और पार्टी के अन्य नेता भी धरने पर बैठे हैं.