इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि नागरिकता संशोधन कानून लेकर अब राजधानी दिल्ली में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के हजारों छात्रों ने इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने जवानों ने उनको रोकने की कोशिश की तो उनके बीच में झड़प हो गई. छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने पहले पानी की बौछार की. इसके बाद भी छात्र नहीं माने तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. पुलिस ने हंगामा करने वाले कई छात्रों को हिरासत में लिया है.
Students of Jamia Millia Islamia (JMI) University staged a protest against the controversial Citizenship Amendment Bill on Friday in New Delhi. Students at Jamia Millia Islamia University pelted stones after which the police used tear gas shells to disperse the protesting crowd. Students clashed with the police personnel who interrupted their protest march opposing the Citizenship Amendment Act.