scorecardresearch
 
Advertisement

Video: अनुच्छेद 370 पर दिल्ली विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा

Video: अनुच्छेद 370 पर दिल्ली विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा

अनुच्छेद 370 के मसले पर दिल्ली विधानसभा में आज भी जमकर हंगामा किया गया. बीजेपी के सदस्य चाहते थे कि इस मसले पर पूरा सदन केन्द्र सरकार को बधाई दे लेकिन स्पीकर ने उनको ऐसा करने की अनुमति नहीं दी. स्पीकर का कहना था कि इस मसले पर मुख्यमंत्री सदन में अपना बयान दे चुके हैं, ऐसे में इसपर चर्चा की इजाजत नहीं दी जा सकती. इसके बाद स्पीकर ने विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता को पूरे सत्र के लिए और मनजिंदर सिंह सिरसा को आद दिनभर के लिए निलंबित कर दिया. देखें दो और दो साढ़े पांच का ये एपिसोड.

The high voltage drama in Delhi Assembly began today with BJP MLA Vijendra Gupta being suspended for using unparliamentary language for the entire session. BJP MLA Manjinder Singh Sirsa was also marshalled out for a day. Watch this episode of Do aur Do Sade Panch.

Advertisement
Advertisement