दिल्ली में एक तरफ चकाचौध, आधुनिक विकास और मॉल में बढ़ती भीड़ है तो दूसरी ओर बुनियादी सुविधाओं की किल्लत. दिल्ली में सड़कें तो खूबसूरत हैं लेकिन पानी नहीं है. हमारे कार्यक्रम 'जनपथ'  में आज बहस दिल्ली के हाउसिंग सेंशस रिपोर्ट पर.