राजधानी दिल्ली में चुनाव की आहट के साथ ही हर गली-नुक्कड़ पर बहस का दौर शुरू हो गया है. बहस में कहीं आम आदमी पार्टी आगे है तो कहीं कांग्रेस सरकार और कहीं बीजेपी. लेकिन इन सब के साथ ही दिल्ली में बहस का मुद्दा यह भी है कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में भी मोदी का मैजिक चलेगा. क्या दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार आएगी.
Will Delhi see Modis magic this time in elections.