आरक्षण के लिए हरियाणा के जाट 23 दिसम्बर को दिल्ली का घेराव करेंगे. ऐलान किया गया है कि इस दिन दूध पानी सब्जी सबकी सप्लाई ठप कर दी जाएगी. ये फैसला हरियाणा की सर्व जाट आरक्षण समिति ने जींद में लिया. जाट हरियाणा और केंद्र में आरक्षण मांग रहे हैं. इसके लिए 15 दिसम्बर का अल्टीमेटम दिया गया है. योजना है कि 16 दिसम्बर से हरियाणा के जिलों से जाट जत्थों में पैदल ही दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. जाटों ने दिल्ली घेराव का फैसला किया है, क्योंकि उनको 15 दिसम्बर तक आरक्षण मिलने की उम्मीद नहीं है. करनाल, पलवल, भिवानी, हिसार और नरवाना के रास्ते जाट दिल्ली आएंगे.