scorecardresearch
 
Advertisement

सीआईडी: 29 मार्च तक NIA हिरासत में जैश आतंकी सज्जाद खान, पुलवामा हमले से जुड़े तार

सीआईडी: 29 मार्च तक NIA हिरासत में जैश आतंकी सज्जाद खान, पुलवामा हमले से जुड़े तार

पुलवामा हमले के बाद दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य सज्जाद खान को गिरफ्तार कर लिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 8 दिन के लिए NIA की हिरासत में भेज दिया है. सज्जाद पुलवामा का रहने वाला है. उसके दो भाई भी जैश में शामिल थे, जो पिछले दिनों एनकाउंटर में मारे गए थे.

Delhi police has arrested a terrorist of Jaish-e-Mohammed named Sajjad Khan. And Patiala house court today sent him to NIA Custody for 8 days. Sajjad is a resident of Pulwama and his two brothers also joined Jaish-E-Mohammad. They were killed in the encounter.

Advertisement
Advertisement