जेएनयू में आज भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी मे फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल मैनुअल में बदलाव के खिलाफ अब ABVP सड़क पर उतरेगी. आज एबीवीपी जेएनयू से यूजीसी भवन तक मार्च करेगी. जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर आज कई छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन है. जेएनयू के बाहर दिल्ली पुलिस की भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. आपको बता दें कि छात्र संगठन मंडी हाउस पर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं.
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) will approach University Grants Commission (UGC) with signatures of JNU students against fee hike and new hostel manual on Wednesday. In a press statement, ABVP said it will carry out the signature campaign and submit it to the UGC. Watch this report.