फीस बढ़ोतरी को लेकर जेएनयू के छात्रों का विरोध जारी है. इस बीच सोमवार को जोर बाग में छात्रों पर हुई पुलिस की कार्रवाई का भी विरोध हो रहा है. आज जेएनयू के दिव्यांग छात्रों ने दिल्ली पुलिस के पुराने मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इन दृष्टिबाधित छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने विश्वविद्यालय की फीस वृद्धि को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान उन पर बल प्रयोग किया था. इससे पहले जेएनयू कैंपस से पुलिस मुख्यालय जा रहे कुछ छात्रों को पुलिस ने रोक लिया और जबरन बस में बिठाकर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया.