JNU में फीस बढोत्तरी का फसाद कैंपस से निकलकर दिल्ली की स़ड़कों पर पहुंच चुका है. स्टूडेंट सड़कों पर न्याय की दुहाई दे रहे हैं तो वहीं पुलिस उन्हें घसीट-घसीटकर बसों में भर रही है. जेएनयू के आस-पास धारा 144 लगी है. बावजूद इसके छात्र-छात्राएं रास्ते बदल बदल कर संसद भवन की ओर कूच करते रहे.