scorecardresearch
 
Advertisement

कौन हैं वे JNU छात्र, जो प्रतिभा के बल पर यहां पढ़ने का मौका पाते हैं?

कौन हैं वे JNU छात्र, जो प्रतिभा के बल पर यहां पढ़ने का मौका पाते हैं?

JNU के छात्रों का आंदोलन अब भी जारी है, क्योंकि उन्हे अब तक फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर राहत नहीं मिल पाई है. छात्र कहते हैं कि अगर फीस बढ़ोतरी लागू हो गई, तो 40 फीसदी छात्रों की पढ़ाई छूट जाएगी. कौन हैं वो छात्र जो अपनी मेधा के बल पर यहां पढ़ने का मौका पाते हैं और कैसा होता है उनका जीवन, पारिवारिक बैकग्राउंड. कौन होते हैं वो JNU वाले. ये जानने के लिए हम एक बार फिर JNU पहुंचे. यहां हमने आम छात्रों के साथ कुछ खास छात्रों से भी मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement