JNU के छात्रो से मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारी आज करेंगे बातचीत. वीसी जगदीश कुमार को हटाने पर अड़े छात्र. जगदीश कुमार पर है छात्रों की सुरक्षा न कर पाने का आरोप. वीसी के साथ भी होगी एमएचआरडी के अधिकारियों की मुलाकात. छात्रों की दोबारा हो रही है बातचीत, हिंसा के लिए वीसी को जिम्मेदार मानते हैं छात्र .