पूर्वी दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से इस साल चुनाव लड़ रहे हैं AAP के मदन लाल, NDA के रविंद्र चौधरी और UPA के अभिषेक दत्त. कस्तूरबा नगर में कुल 1.48 लाख वोटर हैं. कार्यक्रम राजू गाइड में देखें अमर कॉलोनी में सीलिंग, ट्रैफिक जाम और सीवर की पानी की समस्या के अलावा और क्या अहम मुद्दे चुनाव पर प्रभाव डालने वाले हैं. साथ में जानिए कि जनता सीएम अरविंद केजरीवाल के 5 साल के कार्यकाल से कितनी खुश है और पार्टी सरकार में अगर आई तो किन-किन मुद्दों पर काम करने कि जरुरत है?