बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल की मुहिम जारी है. केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के लोगों से एक घंटे के ब्लैकआउट की अपील की तो कई इलाकों की बत्ती गुल रही. दिल्लीवासियों ने शाम 7 से 8 बजे के बीच अपने घरों की बत्तियां बुझाकर उनका समर्थन किया. केजरीवाल के मुताबिक शीला सरकार ने टाटा और रिलायंस को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली में बिजली के रेट बढ़ाए गए हैं.