बच्चा चोर की अफवाह ऐसी फैली हुई है कि अपने परिवार के बच्चे को गोद में लेकर निकलने वाले भी सड़क पर सुरक्षित नहीं. क्या पता अचानक कोई हल्ला कर दे. बच्चा-चोर, बच्चा-चोर और लोग उस पर टूट पड़ें. यूपी के कई शहरों में यही हो रहा है और अब इसकी आंच एनसीआर तक भी पहुंच गई है. देखें ये खास एपिसोड.