26/ 11 अजमल आमिर कसाब को फांसी दिए जाने का बाद होटल ताज में हुए हमले में मारे गए फरीदाबाद के गौतम गोसाई के परिवार वालों ने खुशी जताई है. शहीद गौतम के परिजनों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. हालांकि कसाब को फांसी दिए जाने में हुए देरी पर परिवार वालों में गुस्सा भी है. गौरतलब है कि फरीदाबाद निवासी 21 वर्षीय गौतम होटल मेनेजमेंट कोर्स कर होटल ताज में शेफ की ट्रेनिंग कर रहा था, उसी दौरान होटल मेंहुए आतंकी हमले में गौतम की जान चली गई थी.