scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से पहले दुनिया में ये महामार‍ियां बन चुकी हैं हजारों इंंसानों की मौत

कोरोना से पहले दुनिया में ये महामार‍ियां बन चुकी हैं हजारों इंंसानों की मौत

भारत में कोरोना वायरस का थर्ड स्टेज चालू हो चुका है. इस स्टेज में आकर ये वायरस बड़ी तेज़ी से लोगों को अपना शिकार बनाता है. ऐसे में इससे बचने का बस एक ही तरीका है- लोगों का एक दूसरे से दूरी बना लेना और दूरी बनाने का सबसे बढ़िया तरीका है, खुद को घरों में क़ैद कर लेना. अकेले कोरना वायरस ने ही महामारी का रूप लेकर दुनिया में हज़ारों लोगों की जान नहीं ली, बल्कि इससे पहले भी और कई बीमारियों ने इंसान और इंसानियत पर खतरा पैदा किया है. क्या हैं वो बीमारियां? आइए देखते हैं.

Advertisement
Advertisement