scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए नई दिल्ली विधानसभा सीट का इतिहास, जिस पर लगी रहती है दिग्गजों की नजर

जानिए नई दिल्ली विधानसभा सीट का इतिहास, जिस पर लगी रहती है दिग्गजों की नजर

इस विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट पर AAP के अरविंद केजरीवाल हैट्रिक लगाने के मकसद से चुनाव मैदान में उतरे हैं. BJP ने सुनील यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने NSUI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रोमेश सभरवाल को चुनाव मैदान में उतारा है. आइए देखते है ये सीट किस वजह से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.

New Delhi assembly constituency is one of the 70 Delhi assembly constituencies of Delhi. New Delhi assembly constituency is a part of New Delhi Lok Sabha constituency. This constituency was created by reorganisation by delimitation commission in 2008. Congress has fielded Romesh Sabharwal against Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) supremo Arvind Kejriwal from this constituency. Know the political history of this high profile assembly constituency.

Advertisement
Advertisement