महिला औऱ बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने दिल्ली गैंगरेप कांड में शामिल नाबालिग आरोपी को भी फांसी देने की मांग की है. उनका कहना था कि कानून में मौत की सजा का प्रावधान होना चाहिए. उन्होनें ये भी कहा कि केमिकल कास्टेरशन इसका व्यावाहिरक समाधान नहीं है.