scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं, सरकार करवा रही डांस म्यूजिक

आओ बहस करें: अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं, सरकार करवा रही डांस म्यूजिक

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में तीन साल के एक बच्चे को उसके परिजन 7 दिन से लगातार हाथ से पंप चलाकर द्वारा कत्रिम साँस दे रहे है. परिवार के लोग इस कड़ाके की ठण्ड में 2 -2 घंटे की शिफ्ट लगाकर बच्चे को पंप से साँस दे रहे हैं. अस्पताल का कहना है की वेंटिलेटर पर भी यही काम होना है, लिहाज़ा जब तक पंप से सांस दे सकते हो, दो. दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में शुमार लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में तीन साल का फरहान जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है रहा है. ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होने के बाद इसे पूर्वी दिल्ली के खजूरी ख़ास इलाके से एक हफ्ते पहले लाया गया था तभी से बच्चे को परिवार के लोग इसी तरह उसे पंप के जरिये कृत्रिम सांस दे रहे है. हॉस्पिटल इस बच्चे को न तो वेंटिलेटर देने को तैयार है और न ही दूसरे हॉस्पिटल में ही रेफर कर रहा है. लिहाज़ा इस कड़ाके के ठण्ड में पूरे परिवार के लोग अस्पताल में ही रहतें है और बारी बारी से हाथ से बच्चों को पंप के जरिये साँस दे रहे हैं.

In the Lok Nayak Jai Prakash hospital, Delhi, parents of 3 years old child, from the past 7 days, are giving artificial respiration to their child through pump. Since, 7 days they are manually pumping the oxygen in the respiratory system of their child. The hospital authorities have asked the parents to manually pump the oxygen. The doctors have said, that the same thing will happen on the ventilator, so till the time it is possible to pump the oxygen manually, do that. LNJP is one of the biggest hospitals in Delhi and 3 years old Farhaan is fighting for life in this hospital. The hospital is neither referring the child to other hospitals, nor are they putting the child on ventilator. Watch full report.

Advertisement
Advertisement