कोरोना की दहशत के बीच लगे लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. दिल्ली समेत देशभर के राज्यों में लॉकडाउन घोषित हो चुका है, लेकिन लोग हैं कि अब भी लापरवाही बरत रहे हैं. तरह-तरह के बहाने बनाकर घरों से निकल रहे हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद कोई भी घरों में बैठने को तैयार नहीं हैं. अगर देश और दिल्ली के लोग इस वक्त संयम से काम नहीं लेंगे और कोरोना वायरस की समस्या को हल्के में लेंगे तो इसकी कीमत सिर्फ उनको ही नहीं. बड़ी संख्या में दूसरों को भी चुकानी पड़ सकती है. आज दिल्ली आजतक आपको ये दिखाने जा रहा है कि कोरोना कि जिस नई दुनिया में वर्ल्ड समेत हिन्दुस्तान प्रवेश कर चुका है. वहां लापरवाही की क्या कीमत चुकानी पड़ती है. देखिए ये रिपोर्ट.