scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: फर्जी नोट बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, 95,400 रु की नकली नकदी बरामद

दिल्ली: फर्जी नोट बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, 95,400 रु की नकली नकदी बरामद

दिल्ली वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एटीएस की पुलिस टीम ने नकली नोट बनाने वाले गैंग के एक सदस्य को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने इसके पास से नकली 200 की नोट वाले 95400 रूपए, 1 प्रिंटर और एक ऑल्टो कार बरामद की है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम दीपक उर्फ राजा है. यह महावीर एंक्लेव का रहने वाला है. एटीएस टीम ने विकासपुरी में ट्रेप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी में उसके पास से 95400 रूपए, एचपी प्रिंटर और सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल की जा रही अल्टो कार भी बरामद की. डीसीपी के अनुसार इसके पास से बरामद नोट इतनी बेहतरीन क्वालिटी के है कि जिसका आसानी से पता ही नहीं लगाया जा सकता कि यह नकली है या असली है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसका एक गैंग है, जो मिलकर नकली नोट छपता है और फिर उसे दिल्ली के बाजारों में चलाता है. देखिए पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement