कोरोना की चपेट में आ चुकी पूरी दुनिया के सामने इस खतरनाक वायरस से निपटने की चुनौती है, लेकिन कोरोना ने सिर्फ सेहत पर ही नहीं अर्थव्यवस्था पर भी गहरे जख्म दे दिये हैं. तमाम सेक्टर में कारोबार करीब करीब ठप है. छोटे-बड़े सभी व्यापारी कोरोना की मार से अपना कारोबार बचाने की जुगत में लगे हैं. टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री की तो कमर ही टूट गई है. सैलानियों की आवाजाही बंद होने से होटल इंडस्ट्री पर ब्रेक लग गया है. अब होटल इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. होटल इंडस्ट्री ही नहीं टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस को भी कोरोना ने ठप कर दिया है. टूर एंड ट्रेवल्स बिजनेस के लिए जिन व्यापारियों ने लोन पर गाड़ियां खरीदी थीं उनके सामने बैंक की ईएमआई जमा करने का संकट आ गया है. तमाम टूर एंड ट्रेवल्स कारोबारियों ने बैंक से ईएमआई को तीन महीने टालने की गुजारिश की है. फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती कोरोना से निपटना और इसे फैलने से रोकना है. लेकिन कोरोना से जंग जीतने के बाद भी कारोबार को पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती होगी.
The spread of coronavirus has not just affected health but has also dented the economy of the country. Tour and travels and hotel industries are suffering the worst due to the outbreak of the virus. In the tour and travel sector, those who have bought their vehicles on loan have urged the banks to postpone the date of the EMI for three months. Watch the video.