scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली आजतक: गिनती पर 'रण' तंत्र

दिल्ली आजतक: गिनती पर 'रण' तंत्र

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से एक दिन पहले विपक्षी दलों की मांग खारिज कर दी. बता दें मंगलवार को 21 विपक्षी दलों ने मतगणना की शुरुआत में ही EVM और VVPAT की पर्चियों के मिलान की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. विपक्ष लंबे समय से ईवीएम पर सवास उठा रहा है. वहीं कई नेता तो इस मुद्दे पर विवादित बयान भी दे चुके हैं. आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सड़कों पर खून की नदियां बहने-बहाने तक की बात कर दी थी. वीडियो में देखें ईवीएम पर 'रण' तंत्र.

Today Election Commission rejected the demands of 21 Opposition parties. Earlier, Opposition had demanded that VVPAT slips be matched with EVM data before counting begins but Election Commission said there would be no change in procedure of matching Voter verified paper audit trail slips. The Lok Sabha Elections 2019 results will be released tomorrow on May 23. Watch Delhi Aajtak special show.

Advertisement
Advertisement